जमुई: भाई को दबंगों से बचाने गई बहन की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. मोबाइल को विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई.और फिर दबंगों ने पिंकी को ईंट से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
युवती की हत्या
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पिंकी कुमारी का भाई संजय उसके पड़ोसी बीरेंद्र यादव से चार दिन पहले मोबाइल लेकर आया था. और बोला कि गाना सुनने के बाद लौटा देंगे. मगर लौटाया नहीं. वहीं बीरेंद्र द्वारा गुरुवार रात को जब मोबाइल मांगा गया तो वह संजय से मारपीट करने लगा. यह देख संजय की बहन पिंकी कुमारी अपने भाई को बचाने मौके पर गई. तो बीरेंद्र यादव और उसके परिजनों ने ईंट से पीट पीटकर पिंकी की हत्या कर दी.