बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मजदूरों से भरे बस को सिकंदरा पुलिस ने किया जब्त, जमुई से भेजा रहा था यूपी - जमुई न्यूज

जमुई से मजदूरों से भरी बस को सिकंदरा पुलिस की ओर से जब्त कर लिया गया है. यह बस जमुई से सैकड़ों मजदूर को लेकर उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

jamui
जमुई

By

Published : Nov 1, 2020, 3:54 PM IST

जमुई:जिले में अवैध तरीके से सोनो थाना क्षेत्र से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे मजदूरों से भरी अंतर्राज्यीय बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जमुई थाना क्षेत्र के रामडीह गांव के पास श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी सिकंदरा थाने की पुलिस के सहयोग यह कार्य किया गया है. मजदूरों से पूलिस पूछताछ कर रही है.

मजदूरों को अन्य राज्यों में भेजने की तैयारी
सब अधीक्षक पूनम कुमारी ने बताया कि बिहार से मजदूरों को बहला-फुसलाकर अन्य राज्य भेजा जा रहा है. यह प्रक्रिया लगातार चल रही है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार सोनो थाना क्षेत्र के गंडा गांव निवासी प्रमोद यादव पिता वासुदेव यादव की ओर से यह कार्य किया गया है. जिसमें करीब 100 की संख्या में मजदूरों को उसके परिवार के साथ बहला फुसलाकर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भेजा जा रहा था.

मजदूरों को किया गया रिहा
वहीं, सिकंदरा थाना के सहयोग से बस का पीछा करते हुए रामडीह गांव के पास मजदूरों से भरी बस को पकड़ लिया गया. बता दें कि मजदूरों को भेजने से पहले ठेकेदार की ओर से जिलाधिकारी और लेबर डिपार्टमेंट के संपर्क से लाइसेंस लेकर जाना पड़ता है. जिससे कि अन्य राज्य जा रहे मजदूरों का रिकॉर्ड जिले के ऑफिस में बरकरार रहे. सब अधीक्षक ने कहा कि पूरे जिले में रात के अंधेरे में अवैध तरीके से बिना अनुपालन किए मजदूरों को अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. इसके लिए पूरी रात हमें कार्रवाई करना पड़े तो हम इसके लिए हम तत्पर हैं. फिलहाल ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी मजदूरों को रिहा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details