मिलिए बिहार के 'TIK-TOK' विधायक से, सोशल मीडिया में पत्नी संग वीडियो हो रहा वायरल - Famous Comedian Sunil Grover News
इस वीडियो में विधायक और उनकी पत्नी मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के एक मजाकिया गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' की चंद लाइनों पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
जमुई: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों टिक-टॉक का क्रेज है. बच्चे, युवक, युवतियां, पुरूष, महिलाएं सभी इसके रंग में रंगे है. आए दिन कोई ना कोई टिक-टॉक वीडियो वायरल होता ही है. बिहार के जमुई में इन दिनों स्थानीय कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे विधायक
वायरल वीडियो में सिकंदरा के विधायक अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि यह उनकी पत्नी ने बनाया है. इस वीडियो में विधायक और उनकी पत्नी मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के एक मजाकिया गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' की चंद लाइनों पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विधायक की पत्नी शिकायती लहजे में नजर आ रही है. सुनील ग्रोवर के गाने की लाइनों पर वे शिकायत कर रही हैं. गाने की लाइन कुछ इस तरह है-हर बात पे ठीक ठीक है करते, हर बात पे ओके-ओके करते, मेरे मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते. पूरी वीडियो में इन्ही लाइनों पर विधायक की पत्नी शिकायती लहजे में एक्टिंग कर रहीं है. बीच बीच में विधायक बंटी चौधरी भी इसमें उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.