जमुई: चकाई को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए पूर्व मध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार के नेतृत्व में चकाई प्रखंड कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पोद्दार ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान एक सप्ताह तक हरेक वार्ड में चलाया जाएगा. जिसके अन्तर्गत पांच हजार से भी ज्यादा हस्ताक्षर मुख्यमंत्री, राज्य पाल और उप मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.
जमुई: चकाई को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग पर हस्ताक्षर अभियान
जमुई के चकाई को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह हस्ताक्षर अभियान एक सप्ताह तक हरेक वार्ड में चलाया जाएगा.
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
पोद्दार ने कहा कि चकाई अंग्रेज के जमाने से परगना रहा है. चकाई 1952 का सबसे पुराना प्रखंड होने के साथ-साथ चकाई में 2 थाना, 23 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. जमुई जिले में दो अनुबंधन कार्यालय है जिसमें पहला जमुई और दूसरा चकाई है. चकाई प्रखंड का क्षेत्रफल 77620 वर्ग मीटर है. दुलंपुर से बोंगी की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है. साथ ही प्रखंड कि जनसंख्या तीन लाख 25 हजार से भी ज्यादा है. चकाई में 24 उच्च विद्यालय के साथ साथ चकाई विधानसभा भी है. जमुई जिले में कुल 1526 गांव है. जिसमें से 602 सिर्फ चकाई में है और इतना ही नहीं चकाई नगर पंचायत बनाने की जो अहर्ता है पंचायत की जनसंख्या 10 से 40 हजार तक होना चाहिए वो भी पूरा करता है. उन्होंने कहा कि चकाई पंचायत की जनसंख्या करीब 18 हजार है जब सिकंदरा को नगर पंचायत का दर्जा मिल सकता है तो फिर चकाई को क्यों नहीं मिल सकता है.
इनकी रही मौजूदगी
वहीं, कृष्ण गुप्ता ने कहा पहले ही दिन 250 लोगों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताया. इस हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप से एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण गुप्ता , मानवाधिकार के प्रदेश प्रभारी दसरथ वर्मा भाजपा चकाई विधानसभा के संयोजक धीरज गुप्ता, सह संयोजक नीरज यादव, भाजपा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के जिला कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाण्डेय , पाण्डेय, भाजयुमो जिला मंत्री अभय पासवान और जिला आइटी सेल के जिला संयोजक भगवान पांडेय मौजूद रहे.