बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं, उन्हें अवसर देने की जरूरत- श्रेयसी सिंह - bihar mahasamar

जमुई से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई में खेल के क्षेत्र में अभी बहुत काम होना बाकी है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूत है उन्हें अवसर देने की.

bh
bh

By

Published : Oct 19, 2020, 6:18 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:10 PM IST

जमुई:बीजेपी प्रत्याशी और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह की ओर से शिल्पा भवन में 'खिलाड़ी मिलन समारोह' का आयोजन किया गया. जहां जिले के अलग-अलग क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी पहुंचे थे. उन्होंने जमुई से बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के खेल से जुड़ी वीडियो क्लिप दिखाई गई. इस दौरान श्रेयसी सिंह खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए.

खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं

'खेल के क्षेत्र में काम होना बाकी'
कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं आई हैं. जमुई के विकास के लिए उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जमुई में खेल के क्षेत्र में अभी बहुत काम होना बाकी है. उन्हें मौका मिलेगा तो युवाओं के लिए काम करेंगी.

पेश है रिपोर्ट

'प्रतिभाओं को अवसर देने की जरूरत'
श्रेयसी सिंह ने कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूत है उन्हें अवसर देने की. यह काम प्रशासन और जनप्रतिनिधि का है. उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में काम करना चाहती हैं. श्रेयसी सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार तक खिलाड़ियों की आवाज पहुंचाने वाला होना चाहिए. वह वही आवाज बनकर आई हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details