जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान प्रत्याशियों से हलफनामा जमा करवाया गया. इसमें लगभग पांच करोड़ की संपत्ति के साथ जमुई से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह प्रमुख प्रत्याशियों में अव्वल है. जबकि राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री विजय प्रकाश पटना के शेखपुरा में दो करोड़ के बंगले के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं रालोसपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक अजय प्रताप एक करोड़ पांच लाख की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
शीर्ष पर श्रेयसी
अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह के पास नकद एक करोड़ चार लाख 51 हजार सात सौ रुपए हैं. जबकि अचल संपत्ति में उनके पास तीन करोड़ 35 लाख की संपत्ति है. वहीं उनके पास दिल्ली में दो फ्लैट और गिद्धौर में पैतृक आवास है. इसके साथ ही महरौली में एक बिगहा जमीन और 34 एकड़ जमीन गिद्धौर में है, जबकि उनके नाम से कई बैंकों में नकद जमा और फिक्स डिपोजिट है.
और पढ़ें- चाईबासा ट्रेजरी केस में लालू को मिली जमानत, आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह
विजय प्रकाश दूसरे नंबर पर
दूसरे नबंर पर राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हैं, जिनके पास चल अचल संपत्ति के अलावा एक राइफल, एक पिस्टल और एक चरपहिया वाहन भी है. उन्होंने अपनी आय 2019 और 2020 में 88,1169 रुपए बताई है. जबकि उनकी पत्नी विनीता प्रकाश की आय 49,8360 बताई गई है. विजय प्रकाश के पास जहां दो सौ ग्राम सोना है, वहीं उनकी पत्नी के पास सात सौ ग्राम सोना है. विनीता प्रकाश के नाम से पटना और जमुई में व्यवसायिक भवन भी है. वहीं विजय प्रकाश के नाम से पटना के शेखपुरा में मकान है, जिसकी किमत दो करोड़ बीस लाख बताई गई है.
रालोसपा के अजय प्रताप तीसरे नंबर पर वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के पास चल-अचल संपत्ति के अलावा एक किलो सोना और पांच किलो चांदी भी है. उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपनी आय 3,60,650 रुपए बताई है, जबकि उनकी पत्नी भारती सिंह की आय 4,98,750 रुपए हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,05,86127 रुपए बताई गई है. उन्होंने कैनरा बैंक से 80,3747 रुपए का ऋण भी लिया है.