जमुई:फागुन उत्सव को लेकर शहर में श्री श्याम की विशाल शोभा यात्रा ‘निशान’ ध्वज के साथ निकाली गई. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. ये शोभा यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- पटना : होली से पहले जारी हो सकता है बिहार इंटरमीडिट रिजल्ट
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा श्याम की शोभा यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का भक्तगण स्वागत कर रहे हैं. ये शोभा यात्रा शहर के थाना चौक, महराजगंज, धर्मशाला, अस्पताल रोड, खैरा मोड़ होते हुऐ बुधमन तलाब के पास स्थित श्री श्याम मंदिर में पहुंचेगी. जहां श्रद्धालु अपना-अपना निशान मंदिर में चढ़ाएंगे. इसके बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे.
भव्य श्री श्याम की शोभा यात्रा. शोभा यात्रा को लेकर कई दिनों से तैयारी
इसके अलावा श्रद्धालुओं ने बताया कि इस शोभा यात्रा को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. ये कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. शोभा यात्रा में लोग श्रीकृष्ण, राधे या अन्य भेषभूषा में शामिल हो रहे हैं.