जमुई:श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. गुजरात के रेड जोन सूरत से 1400 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार की रात करीब 11ः20 बजे जमुई स्टेशन पहुंची. इसमें जमुई जिले के 1100 लोगों के साथ शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर जिले के लोग सवार थे.
रेड जोन सूरत से प्रवासियों को लेकर जमुई पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1400 लोगों की हुई घर वापसी
गुजरात के सूरत से प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जमुई पहुंची. जिसमें जमुई जिले के 1100 सहित शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर जिले के 1400 लोग सवार थे.
स्टेशन पर वरीय अधिकारी रहे मौजूद
ट्रेन से सभी प्रवासियों को बारी-बारी से उतारा गया. उनके सामानों को सैनिटाइन किया गया. उसके बाद सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया. मेडिकल टीम ने सभी की स्क्रीनिंग की. फिर सभी को नाश्ता का पैकेट और पानी की बोतल दी गई. उसके बाद जमुई जिले के प्रवासियों को उनके प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया और दूसरे जिलों के प्रवासियों को बस से उनके गृह जिला के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे.
लौटे प्रवासियों की प्रखंडवार संख्या
ट्रेन में सर्वाधिक खैरा प्रखंड के 423 प्रवासी, चकाई के 418, सोनो के 161, अलीगंज के 27, बरहट के 43, गिद्धौर के 13, जमुई के 45, झाझा के 46, लक्ष्मीपुर के 23 और सिकंदरा के 17 प्रवासी लौटे है. बता दें कि जिले में पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 18 मई को दादरी से जमुई पहुंची थी. जानकारी अनुसार अगली स्पेशल ट्रेन 24 मई को महाराष्ट्र से प्रवासियों को लेकर जमुई पहुंचेगी.