बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Road Accident: मवेशी चराने जा रहे तीन चरवाहे तो ट्रक ने रौंदा, इलाज दौरान एक की मौत - ETV bharat news

जमुई में ट्रक की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई जबकि दो चरवाहे घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल एक चरवाहे को पटना रेफर कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर....

जमुई में चरवाहे की सड़क हादसे में मौत
जमुई में चरवाहे की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Mar 31, 2023, 5:20 PM IST

जमुई:बिहार जमुईमें मवेशी चराने जा रहे तीन लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया (Truck crushed three people in Jamui) है. घटना लक्ष्मीपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल के पास की है. इस हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों के और परिजन के द्वारा तीनों चरवाहे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक चरवाहे की मौत हो गई. दूसरे चरवाहे को पटना रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Jamui Road Accident: सड़क किनारे चाय पी रहे दो लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, रिश्तेदारी की बात करने जा रहे थे

चालक ट्रक छोड़कर फरार:स्थानीय लोगों ने मृतक चरवाहा की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के देवन यादव के रूप में की गई. जबकि घायलों की पहचान धर्मेन्द्र कुमार और भुना यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने ट्रक को खदेड़कर पकड़ लिया लेकिन चालक भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया. सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

मवेशी चराने जा रहे थे गंगटा जंगल:घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह तीनों मवेशी को चराने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गंगटा जंगल के पास तेज रफ्तार ट्रक आया और अनियंत्रित होकर तीनों को ठोकर मार दिया. जिससे देवन यादव की गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया. दर्द से कराह रहे देवन को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"सुबह तीन लोग मवेशी को चराने के लिए जा रहे थे. तभी गंगटा जंगल के पास बेकाबू ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है."-घायल के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details