बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मूसलाधार बारिश से कई घरों में घुसा नाले का पानी, लोगों को सता रहा संक्रमण का डर

रविवार को हुई तेज बारिश के कारण जिले के महिसोड़ी बाजार, पंचमन्दिर रोड, पुरानी बाजार, शांति नगर सहित पूरे इलाके में नालियों का पानी सड़क होते हुए कई घरों में घुस गया.

By

Published : Apr 26, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:22 PM IST

jamui
jamui

जमुई: रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद और जिला प्रशासन कि तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश से इलाके के नालियों का पानी शहर के 50 से अधिक घरों में घुस गया. इससे कोरोना संकट के बीच लोगों को संक्रमण फैलने का डर सताने लगा है.

रविवार को हुई तेज बारिश के कारण जिले के महिसोड़ी बाजार, पंचमन्दिर रोड, पुरानी बाजार, शांति नगर सहित पूरे इलाके में नालियों का पानी सड़क होते हुए कई घरों में घुस गया. बता दें कि कुछ महिने पहले ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने इसको लेकर नगर परिषद के तमाम वार्ड आयुक्त व चेयरमैन के साथ बैठक की थी. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर एक करोड़ रुपये से अधिक राशि मिलने की बात कही थी. ताकि शहरवासियों को जल जमाव आदि समस्याओं से मुक्ति दिलाई जा सके. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी इस समस्या का निदान नही हो पाया.

पेश है एक रिपोर्ट

सिर्फ मिला आश्वाशन
वहीं शहर के शांति नगर मोहल्ला निवासी मुरारी राम सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को बताया गया है. कई बार वार्ड आयुक्त सलेहा खातून व नगर परिषद के वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर इस समस्या को हल करने के लिए अपील की गयी है. लेकिन उनकी तरफ से आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिला. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय एक तरफ जगह-जगह सैनिटेशन का काम चल रहा है, वहीं यहां लोग संक्रमण फैलने के डर से परेशान हैं.

बारिश से कई घरों में घुसा नाले का पानी
Last Updated : Apr 27, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details