जमुई:बिहार के जमुई में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. कार और बाइक के बीच टक्कर में तीन लोग घायल हो(Several injured in road accident in Jamui) गए.सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो-झाझा मार्ग पर पंचपहाड़ी के समीप गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को समाजसेवी गौरव सिंह राठौर ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर, हाइवा से कुचलकर UCO बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की मौत
जमुई में सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल :मिली जानकारी के अनुसार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो (CHC Sono In Jamui) से प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया. जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि झाझा बलियाडीह के रहने वाले कमल यादव (30 साल) अपने दो रिश्तेदार के साथ सोनो जा रहा थे. इसी दौरान पंचपहाड़ी के समीप उनकी बाइक में पीछे से आ रही एक अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी.
एक घायल की हालत नाजुक :टक्कर सेबाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी दौरान उधर से गुजर रहे समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया और घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया. जहां कमल की हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनो का बुरा हाल है.