जमुई:शहर के कचहरी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से वृद्धा पेंशन की राशि निकालकर घर जा रहे एक वृद्ध दंपती जोड़े से अपराधियों ने 1700 रुपये छीन लिए. खैरा प्रखंड के गम्हरिया गांव निवासी हीरामन दास अपनी पत्नी कुंती देवी के साथ सोमवार को शहर के कचहरी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा वृद्धा पेंशन की राशि निकालने पहुंचे थे. बैंक से रुपये निकासी के बाद वह जैसी ही बैंक से निकले तो सड़क पर अपराधियों ने खुद को रिश्तेदार बताकर सहारा देने लगे.
बुजुर्ग ने पत्नी के इलाज के लिए खाते से निकाले थे 1700 रुपये, रिश्तेदार बन अपराधियों ने लूटा - Seventeen hundred rupees robbed
जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती से 1700 रुपये लूट लिए. बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ बैंक से रुपये निकासी कर इलाज कराने जा रहा था. तभी खुद को परिचित बता कर अपराधियों ने बुजुर्ग के हाथ से पासबुक सहित 1700 रुपये छीन कर फरार हो गए.
जमुई
जब वृद्ध दंपती अपराधियों की बात पर यकीन कर सड़क पर साथ चलने लगे. तभी अचानक अपराधियों ने वृद्ध बुजुर्ग के हाथों से बैंक पासबुक सहित 1700 रुपये छीन कर फरार हो गए.
वहीं, वृद्ध दंपती ने मामले की शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराई. वहीं, बुजुर्ग ने बताया कि वह बैंक से रुपये निकासी कर अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए ले जाने वाला था. तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने उससे रुपये छीन लिए.