पटना: शिक्षा विभाग ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षकेतर कर्मियों के नियत मानदेय और अन्य मदों के व्यय के भुगतान के लिए सात करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है. इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के तहत जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2010 -11 से 120 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन शुरू किया गया है. वर्तमान में 527 छात्र छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य संचालित किया जा रहा है और लैटरल एंट्री से क्लास 11 में संभावित 105 छात्र-छात्राओं एवं वर्ग 6 में 120 छात्र- छात्राओं समेत कुल 225 छात्र-छात्राओं के नामांकन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.
ये भी पढ़ेंः Simultala Awasiya Vidyalaya Admission: कक्षा 6 में नामांकन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के बाद आंसर शीट जारी
वेतन मद में दो करोड़ 50 लाख: इस विद्यालय में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के अंतर्गत 29 गार्ड, तीन सुपरवाइजर, शिक्षक/ शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन पर दो करोड़ 50 लाख रुपये, परिसंपत्तियों के निर्माण मद में एक करोड़ रुपये और मेस, जेनरेटर, लेखन सामग्री, मकान किराया, भवन के जीर्णोद्धार समेत अन्य देनदारी पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में गैर वेतन मद में चार करोड़ रुपये यानी कुल सात करोड़ 50 लाख रुपये का व्यय संभावित है.
प्रवेश परीक्षा से विद्यालय में होता है नामांकनः इस तरह अधिसूचना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के नियत मानदेय और अन्य मदों के भुगतान के लिए सात करोड़ 50 रुपए की स्वीकृति प्रदान की जाती है. ज्ञात हो कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई जिले के झाझा ब्लॉक में है. इस आवासीय विद्यालय में वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो छात्र छठी, नौवीं और 11वीं में प्रवेश लेना चाहते हैं. इस विद्यालय में छात्रों का प्रवेश, इंट्री टेस्ट को क्लियर करने के बाद मिलता है