जमुई (झाझा): रेलवे की सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डिवीजन के सीनियर डीएसओ एके आर्या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से बुधवार को झाझा पहुंचे. उन्होंने एआरटी और एआरएम वैन के निरीक्षण के अलावा आरआरआई भवन का भी निरीक्षण किया.
सीनियर डीएसओ ने निरीक्षण के दौरान आपातकालीन एआरटी वैन के काम की पूरी जानकारी ली. आपातकाल में एआरटी वैन कैसे काम करता है उसकी जानकारी उन्होंने डेमो के माध्यम से ली. उन्होंने एआरएम वैन का निरीक्षण किया.
इस दौरान सीनियर डीएसओ ने कैरेज एंड वैगन,पॉली क्लीनिक के पदाधिकारियों और कर्मियों से आपातकाल में कैसे काम करना है और किन-किन बातों का ध्यान रखना है आदि की जानकारी लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने रेल कर्मियों को बताया कि रेलवे की सुरक्षा हमलोगों की जिम्मेदारी है. सीनियर डीएसओ ने दुघर्टना राहत चिकित्सायान में रेलकर्मियों को मिलने वाली हर जरूरत की सामग्री की जानकारी ली.
प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से वसूला जुर्माना
रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वाले लोगों पर बुधवार को सीएचआई संजीव कुमार ने जुर्माना लगाया. सीएचआई ने बताया कि स्वच्छता के लिए कई बार अभियान भी चलाया गया ताकि स्टेशन परिसर में आने वाले यात्री गंदगी न फैलाएं. इसके लिए जगह-जगह पर डस्टबीन भी रखा गया.