जमुई:जिले में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 5 किलो आईईडी बम बरामद किया है. सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश के तहत ये लगाए गए थे. जवानों ने इसे जंगल में नष्ट कर दिया.
जमुई: नक्सलियों की चुनाव बाधित करने की साजिश नाकाम, जंगल से 5 किलो IED बरामद
जंगलों में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को बरामद किया है. जवानों को उड़ाने के लिए इसे प्लांट किया गया था.
बताया जाता है कि रविवार को 215 बटालियन के कमाण्डेंट मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार विधानसभा चुनाव को बाधित करने के उद्देश्य से चकाई थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा रेखा अंतर्गत हांसीकोल के जंगलों में शीर्ष नक्सली अरबिंद यादव और पिंटू राणा का दस्ता पहुंचा है. ये लोग सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं. सूचना के बाद कमाण्डेंट और चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी 215 बटालियन के जवानों ने हांसीको, राजाडूमर, दुबेडीह, गुरूबाद के जंगली इलाकों में गहन छापेमारी अभियान चलाया.
छापेमारी के दौरान हाथ लगी बड़ी सफलता
बता दें कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को उड़ाने के लिए 5 किलो आईईडी लगाया था. जिस पर जवानों की नजर पड़ी. जवानों ने बड़ी ही सावधानी और सूझबुझ के साथ नक्सलियों की मंशा को नाकामयाब करते हुए उसे जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. 215 बटालियन के कमाण्डेंट मुकेश कुमार ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की.