बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों ने गुरुवार को दिनभर चकाई थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित बोगी ,वरमोरिया, हासिकोल, गोषवारा ,पन्ना, रखा टोला, तेलंगा, गुहिया आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

Jamui
जमुई

By

Published : Oct 15, 2020, 6:58 PM IST

जमुई (चकाई): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहा है.

इसी क्रम में चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों ने गुरुवार को दिनभर चकाई थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित बोगी ,वरमोरिया, हासिकोल, गोषवारा ,पन्ना, रखा टोला, तेलंगा, गुहिया आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान जवानों ने स्थानीय लोगों से भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मतदान में भाग लेने की अपील की.

ग्रामीणों ने जवानों को बताई अपनी समस्याएं
वहीं कई जगहों पर ग्रामीणों ने जवानों को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया. इस मौके पर चकाई थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सहित सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान शामिल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details