जमुई:आगामी 16 फरवरी को सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसी को लेकर रविवार की दोपहर शहर के श्री कृष्ण स्टेडियम के मैदान से एसएसबी, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने शहर के महाराजगंज चौक, कचहरी चौक, पुरानी बाजार, नीमारंग, थाना चौक, इंदपे, मंझवे, अमरथ, काकन, मनीअड्डा सहित पूरे इलाके में वाहन के जरिए फ्लैग मार्च किया गया.
जमुई: सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर सुरक्षाबलों ने शहर में किया फ्लैग मार्च
जमुई में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर रविवार को कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान से एसडीओ प्रतिभा रानी के नेतृत्व में शहर में सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया.
ये भी पढ़ें-जमुई: पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
इस दौरान एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. यदि इस दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार का खलल डालने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस फ्लैग मार्च में एसडीओ के अलावा सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, डीडीसी आरिफ अहसन, सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल शामिल थे.