बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में नक्सलियों के खिलाफ अभियान, हथियार सहित कई सामान बरामद - जमुई में नक्सलियों के खिलाफ अभियान

जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search operation against Naxalites in Jamui) के दौरान सुरक्षाबलों ने कई सामान बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Naxalites In Jamui
Naxalites In Jamui

By

Published : May 11, 2022, 11:03 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Huge Amount OF Arms And Ammunition Recovered In Jamui) के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक जमुई और कमाण्डेंट 215 बटालियन सीआरपीएफ के पर्यवेक्षण में गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई और सीआरपीएफ की ओर से चोरमारा जंगल पहाड़ी क्षेत्र के भटठाकोल से हथियार सहित कई नक्सली सामान बरामद करने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है.

पढ़ें-जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान, भारी विस्फोटक IED बरामद

ऑपेरशन में उप- कमाण्डेंट 215 बटालियन बी / 215 बटालियन, जी / 215 बटालियन, एसटीएफ चीता, लक्ष्मीपुर और बरहट थाना, जमुई नक्सल सेल सहित कई टीमों ने हिस्सा लिया. गुप्त सुचना के आधार पर जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा में संयुक्त नक्सलरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन का संचालन चोरमारा गांव से पश्चिम दिशा में भटटाखोल पहाड़ के जंगली क्षेत्र सुरक्षा बलों नक्सली सामान बरामद करने में सफलता पायी. नक्सलियो के द्वारा छुपा कर रखे गये एक बड़ा स्टील टंक के अन्दर इन्सास राईफल मैगजीन -02 , मैगजीन पोज -09 , सफेद कागज ए 4 आकार का - 03 बंडल , पिंटर काट्रिज -01 , पेन्ट ब्रश-03 आदि की बरामदगी हुई. बताया जा रहा है कि पूर्वोतर बिहार पुर्वोतर झारखण्ड स्पेशल ऐरिया कमेटी माओवादी संगठन के मुख्य सरगनाओ के द्वारा निम्न समान छुपा कर भटठाकोल जंगल क्षेत्र में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details