SDPO ने शहर में किया फ्लैग मार्च जमुई:बिहार केजमुई में नगर परिषद चुनावकी तैयारियां पूरी (Municipal Election In Jamui) कर ली गई है. एसडीपीओ ने बाइक पर सवार होकर सुरक्षाबलों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया है. उन्होंने चुनाव से पहले ही असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया है कि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो सुरक्षाबलों के द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा. सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में मॉक पोल को लेकर उम्मीदवारों के बीच दिखी उत्सुकता, 18 दिसंबर को वोटिंग
एसडीपीओ ने किया फ्लैग मार्च: नगर परिषद चुनाव से दो दिन पहले सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार (SDPO Rakesh Kumar In Jamui) गुरुवार की दोपहर खुद सुरक्षा बलों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर में फ्लैग मार्च किया और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा. तभी उन असामाजिक तत्वों को सुरक्षाबलों द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा. सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.
कहां- कहां निकाला गया फ्लैग मार्च: एसडीपीओ ने गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ खुद बाइक पर सवार होकर शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान से फ्लैग मार्च करते हुए शहर के कचहरी चौक, अतिथि पैलेश चौक, महिसौड़ी चौक, पुरानी बाजार सहित नगर परिषद क्षेत्र के 30 वार्ड में असामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि 18 दिसंबर को होने वाली नगर परिषद चुनाव के मतदान केंद्र पर 18 दिसंबर को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता एक साथ नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड आयुक्त को मतदान करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.
"मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो सुरक्षाबलों के द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा. सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है".-डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई