जमुई:एसडीओ प्रतिभा रानी ने हुड़दंगियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि होली में हुड़दंग मचाने की कोशिश न करें. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से होलीऔर शब-ए-बरातपर्व के लिए जिले वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल जुलकर त्योहार मनाएं.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में बीमार है 'सुशासन का सिस्टम'! उद्घाटन के 10 साल बाद भी ICU पर लटक रहा ताला
हुड़दंगियों को चेतावनी
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन करने वाले लोग विधि व्यवस्था के साथ कोई छेड़खानी नहीं करें. शहर के श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम से जिला प्रशासन की अगुवाई में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने मार्च निकाला.