बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ईद को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज, SDO ने अलर्ट रहने को दिया निर्देश - eid celebration in jamui

ईद पर्व को लेकर जमुई जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. एसडीओ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Jamui
Jamui

By

Published : May 22, 2020, 11:52 PM IST

जमुई:कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार मनाया जाना है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. शुक्रवार को एसडीओ लखीन्द्र पासवान ने ईद के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ बातचीत की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

एसडीओ लखीन्द्र पासवान ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस जवान ईद को लेकर सतर्क रहें. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करें. किसी भी प्रकार की छोटी घटना भी घटती है तो उसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दें और मामले पर त्वरित कार्रवाई करें.

की शांतिपूर्वक घरों पर ईद मनाने की अपील
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रभाव ईद पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में मुसलमान भाईयों से ईद घरों पर शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की जा रही है. एसडीओ ने साफ निर्देश दिया है कि ईद के दौरान किसी जूलूस की इजाजत नहीं होगी. लोग घरों पर नमाज अता करेंगे. एसडीओ ने कहा है कि प्रशासनिक गाइडलाइन की सूचना समाज के जिम्मेदार लोगों को दे दी जाए. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका खास ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details