बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: एसडीएम ने झाझा में आधा दर्जन दुकानों को किया सील - bihar news updates

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में दुकानों को दिन के अनुसार खोले जाने का निर्देश हैं. वहीं, नाईट कर्प्यू के अनुसार शाम 6 से 7 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं. निर्देशों के कार्यान्वयन का जायजा लेने के लिए जिले की एसडीएम प्रतिभा रानी और एएसडीएम मनोज कुमार सिंह शुक्रवार को झाझा पहुंचे और अलग-अलग जगहों का निरीक्षण किया.

जमुई
झाझा में खुले आधा दर्जन दुकानों को किया सील

By

Published : Apr 24, 2021, 9:38 AM IST

जमुई:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में दुकानों को दिन के अनुसार खोले जाने के निर्देश हैं. वहीं, नाईट कर्प्यू के अनुसार शाम 6 से 7 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं. निर्देशों के कार्यान्वयन का जायजा लेने के लिए जिले की एसडीएम प्रतिभा रानी और एएसडीएम मनोज कुमार सिंह शुक्रवार को झाझा पहुंचे और अलग-अलग जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान ऐसे कई दुकानों, जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बंद रहना था, खुले पाए गये. उन्हें सील किया गया.

ये भी पढ़ें :कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 दुकानें सील, जिला प्रशासन ने दी चेतावनी

होटल में अत्यधिक ग्राहकों के होने के कारण किया गया सील
क्षेत्र में घूमने के दौरान थाना के समीप संचालित हो रहे होटल में अत्यधिक ग्राहको की भीड़ थी. होटल को भी एसडीएम के निर्देश पर सील करवाया गया. शुक्रवार को किताब समेत कई दुकानों को बंद रहना था, लेकिन खुली हुई थीं. उन दुकानों को भी सील किया गया. एसडीएम ने इस दौरान सभी जगहों पर घूम कर छह बजे तक दुकानों को बंद करने की अपील की.

ये भी पढ़ें :कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई, वसूला गया 1500 रुपये जुर्माना

क्षेत्र में सख्ती से निर्देशों का पालन करायें अधिकारी
एसडीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने स्थानीय बीडीओ, सीओ, एसएचओ को भी क्षेत्र में सख्ती से नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details