जमुई(झाझा):शनिवार को पानी की हल्की रिमझिम बारिश पड़ने के साथ आसमान मे काले बादल छाये रहने के कारण अचानक मौसम में बदलाव आ गया है. जिससे एक बार फिर ठंड तेज हो गई है. वहीं हल्की बारिश से मूर्तिकार को डर सताने लगा है.
बरमसिया में सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार इन दिनों माता सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुटे हुए हैं. कई मूर्तिकार घर के बाहर ही प्रतिमा निर्माण का कार्य कर रहे हैं. मौसम के बदलते मिजाज देखकर मूर्तिकारों के चेहरों पर उदासी छा गई है.