जमुई: जिले के चकाई में भारत बंद के दौरान जाम में फंसे यात्रियों और राजद समर्थकों में भिड़ंत हो गई. मामला उस समय का है जब जाम में शामिल एक बस के कुछ यात्रियों और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में वाहन पार कराने को लेकर बहस हो गई. जिसको लेकर यात्रियों और कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई.
महागठबंधन कार्यकर्ता और यात्रियों में हाथापाई, पूर्व विधायक ने मामला कराया शांत - RJD Workers and passengers clash
चकाई में बंद के दौरान जाम में फंसे यात्रियों और राजद कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. हल्की हाथापाई के दौरान पूर्व विधायक ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
बताया जाता है कि महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे से ही चकाई चौक पर जाम लगाए हुए थे. उसी दौरान बारातियों से भरी एक बस भी जाम में फंस गई. जाम में शामिल कुछ बाराती वाहन को जबरदस्ती पार कराना चाहते थे. जिस पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दो बजे के बाद उन्हें जाने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन यात्री आक्रोशित हो गए और वह जबरदस्ती वाहन पार कराने लगे. इसी दौरान यात्रियों और कार्यकर्ताओं में बहस के दौरान हाथापाई हो गई.
पूर्व विधायक ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा
इसी दौरान जाम स्थल पर मौजूद पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजय शंकर यादव और अवर निरीक्षक वीडियो किस्कू ने बीच बचाव करते हुए सभी लोगों को शांत कराया और यात्रियों का कहा कि कुछ देर के बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.