बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कोचिंग बंद कराने पहुंची पुलिस और छात्रों में तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल

बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. लिहाजा पुलिस इसे लेकर गंभीर दिख रही है लेकिन जमुई के चकाई में कोचिंग बंद कराने पहुंची पुलिस छात्रों के साथ उलझ गई. इस दौरान तीखी नोक-झोंक हुई. जिसका वीडियो सोशल साइड पर वायरल हो रहा है.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 15, 2021, 9:52 PM IST

जमुई:चकाई प्रखंड मुख्यालय के समीप मानाकोला स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन करने पहुंची चकाई पुलिसऔर कोचिंग संचालक एवं छात्रों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई.

ये भी पढेंः विरोध करने पर शराब माफियाओं ने पीट-पीटकर 8 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

नोक-झोंक के क्रम में कोचिंग संचालक, छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. जिसका वीडियो सोशल साइड पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दारोगा ने कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. कहा जा रहा है कि पहले पुलिसकर्मियों ने कुछ छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की थी. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details