जमुईः बिहार के जमुई में पुलिस ने बालू माफियाओं पर नकेल कसा है. जिले में अब तक बालू माफियाओं पर की गई कार्रवाई के बारे में जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने जानकारी दी. शुक्रवार को एसडीपीओ ने बताया कि बालू माफिया के विरुद्ध 2021 में प्रतिवेदित कांडों की संख्या 137 थी. जनवरी से लेकर सितंबर तक कुल नौ माह में बालू माफिया के विरुद्ध 228 कांड प्रतिवेदित हुआ है. जनवरी 2021 से दिसंबर तक कुल बारह महीनों में 286 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. जनवरी 2021 से दिसंबर तक पुलिस ने कुल 55 माफिया को गिरफ्तार किया था. इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक 336 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है जो न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जनवरी से सितंबर तक कुल 125 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंःमुंबई से 41 लाख के जेवरात और लाखों नगद लेकर भागा था, पुलिस ने जमुई से किया गिरफ्तार