बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी स्कूली बस गड्ढे में पलटी - जमुई

स्थानीय पंचायत के उप मुखिया ने बताया कि बस का ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था और वह मोबाइल फोन पर बात भी कर रहा था. इसी कारण से बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.

गढ्ढे में पलटी बस

By

Published : Sep 23, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 11:31 AM IST

जमुई:जिले केटाउन थाना क्षेत्र के मनियड्डा नीमनवादा रोड पर 30 बच्चों से भरी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की मिनी बस गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में 10 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से धायल हो गए हैं. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने मिनी बस का शीशा तोड़कर घायल बच्चों को निकाला और स्थानीय मेडिकल में इलाज करवाया.

गड्ढे में पलटी बस

'गाड़ी चलाने के दौरान फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर'
ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को देने के बाद भी कोई भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है. घटना के संबंध में स्थानीय पंचायत के उपमुखिया ने बताया कि बस का ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था और वह मोबाइल फोन पर बात भी कर रहा था. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.

जानकारी देते स्थानीय पंचायत के उपमुखिया

गाड़ी का शीशा तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर
स्थानीय ग्रामीण ने घटना के बारे में बताया कि इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उसने इन घयाल बच्चों को निकालने का प्रयास भी नहीं किया. ग्रामीणों ने किसी तरह से गाड़ी का शीशा तोड़कर बच्चों को बस से निकाला और इलाज के लिए स्थानीय मेडिकल ले गया. साथ ही घायल बच्चों के आई कार्ड से उनके परिजनों को सूचित किया. कुछ बच्चों के परिजन अपने बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए और कुछ निजी अस्पताल.

Last Updated : Sep 23, 2019, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details