जमुई: निजी विद्यालय खोले जाने को लेकर स्कूल एसोसिएशन ने की बैठक
जमुई में निजी स्कूल खोले जाने को लेकर प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक की. जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार के साथ जब निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है.
जमुई(झाझा): कोरोना काल मे प्राईवेट स्कूल को हो रही परेशानियों को मुख्यमंत्री के पास रखने के लिए प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ईकाई की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र निराला ने की. इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा जिलामहासचिव विजय सिंह, प्रखंड महासचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष पुरोषतम कुमार, सदस्य एम अख्तर, प्रवीण सिन्हा, पंकज कुमार, शहनवाज आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
बैठक के बारे में जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष ने बताया कि 22 मार्च से कोरोना बीमारी को लेकर निजी स्कूलों सरकार के आदेशानुसार बंद किये हुये है. हमलोगों ने सरकार के द्वारा किये गये हर जागरूकता कार्यक्रम बढचढ कर हिस्सा लेते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया. लेकिन आज सरकार निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हमलोगों ने बच्चो के बीच ऑनलाइन शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. लेकिन आज स्कूल में फीस जमा नहीं होने से निजी स्कूलों की स्थिति दयनीय हो चुकी है.
स्कूलों में होगा नियमों का पालन
जिला महासचिव ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में शिक्षा नहीं मिल रही है, जिसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमलोग स्कूल को तीन पालियों में चलाने की परमिशन दी जाए. हम कोरोना वायरस की सभी गाइडलाइन का बाखूबी पालन करेंगे.