बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला, वॉर्ड मेम्बर और सचिव पर आरोप - महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना

जिले के गम्हरिया गांव में सात निश्चय योजना के तहत लाखों का घोटाला होने का मामला सामने आया है. वॉर्ड मेम्बर और सचिव पर मिलीभगत का आरोप है.

सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला

By

Published : Sep 12, 2019, 8:45 PM IST

जमुईः जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लाखों का घोटाला होने का मामला सामने आया है. मामला मांगो बंदर पंचायत के गम्हरिया गांव वार्ड नं. 10 का है. जहां ग्रामीणों ने वार्ड मेम्बर और सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ग्रामीणों की दलील'
ग्रामीण अफरोज आलम का कहना है कि पूर्व में विधायक कोटे से काम हुआ था. जिसमें नाली और गली में पीवीसी का निर्माण हुआ था. आरोप है कि वार्ड मेम्बर और सचिव की ओर से मिलीभगत कर उसी काम को सात निश्चय का काम बताकर 4 लाख की निकासी कर ली गई है.

आवेदन किया गया RTI रिपोर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय योजना में हुए घोटाले की रिपोर्ट RTI के तहत मांगी गई थी. RTI के तहत मांगी गई जानकारी को दो महीने हो गए. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. जिससे परेशान होकर जिला लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details