जमुई: विधान पार्षद संजय प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा भ्रामक खबर चलाकर उनके और कार्यकर्ताओं के मनोबल गिराने के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. पार्षद ने सोमवार को एसपी प्रमोद मंडल को एक आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग की है.
बता दें कि 30 अगस्त को सोशल मीडिया पर जमुई युवा मोर्चा और लाईव जमुई नामक वेबसाईट पर कुछ लोगों द्वारा एक भ्रामक न्यूज चलाया गया था. जिसमें जमुई लोकसभा अंतर्गत छह विधान सभा क्षेत्र की सीटो पर एनडीए द्वारा उम्मीदवार तय किए जाने की बात कही गई थी. जिसमें जमुई विधान सभा से अजय प्रताप, चकाई से सुमित सिंह, झाझा से डॉ. रबिन्द्र यादव, शेखपुरा से रंधीर सोनी को जदयू का उम्मीदवार बताया गया. जबकि भाजपा के खाते में दो सीट और लोजपा के खाते में एक होने का दावा किया गया था.
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
हाल के दिनो में राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए विधान पार्षद संजय प्रसाद को मुगेंर जिले के तारापुर विधान क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार होने की बात कही गई है. इसी मामले को लेकर पार्षद ने एसपी प्रमोद मंडल से मिलकर एक आवेदन देते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की है.
एनडीए गठबंधन द्वारा सीट शेयरींग पर नहीं हुई चर्चा
इस बावत जानकारी देते हुए पार्षद ने बताया कि जमुई के कुछ ऐसे नेता है जो उनके खिलाफ भ्रामक न्यूज चलाकर उन्हे और उनके समर्थकों के मनोबल को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कहा कि अबतक एनडीए गठबंधन के वरिय नेताओं द्वारा किसी भी सीट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. पार्षद ने एसपी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग की है.