बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चकाई रेफरल अस्पताल में लगाई गई सैनिटाइजर मशीन, कोरोना से अलर्ट अस्पताल

जमुई में कोरोना का वायरस का केस बढ़ता दा रहा है. इसको देखते हुए चकाई रेफरल अस्पताल में ऑटोमेटिक सैनिटाइर मशीन लगाई गई है. ताकि आने जाने वाले लोग खुद को सैनिटाइज कर सके.

jamui
jamui

By

Published : Jul 29, 2020, 6:03 PM IST

जमुई: प्रखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले 4 दिनों से हो रहे जांच के दौरान लगभग सभी दिन कोई न कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, प्रखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर चकाई रेफरल अस्पताल में बुधवार को विशेष सैनिटाइजेशन मशीन लगाया गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ उपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेफरल अस्पताल में सैनिटाइजेशन मशीन लगाया गई है. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में आने वाले व्यक्ति को मशीन के से सैनीटाइज किया जाएगा. जिससे काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर विराम लगने की संभावना है.

बिहार में कोरोना 45 हजार पार
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 45 हजार के पार जा चुका है. वहीं, 269 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन और निगम की ओर से लगातार इस पर काबू पाने के उपाय किए जा रहे हैं और लॉकडाउन में लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details