बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई : सदर अस्पताल का सफाई कर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप - जमुई न्यूज

जमुई के सदर अस्पताल में एक सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार को कुछ सदर अस्पताल में कार्य आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी की कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें एक सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 17, 2020, 9:59 PM IST

जमुई:जिले के सदर अस्पताल में एक सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. बता दें कि बुधवार को कुछ सदर अस्पताल में कार्य आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी की कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें एक सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद सदर अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग वर्कर और 30 सफाई कर्मियों का सैंपल बुधवार को लिया गया, जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया है.

सफाई कर्मी

स्वास्थ्य विभाग जरूरी सामग्री कराएं उपलब्ध
सदर अस्पताल में एक सफाई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद सभी आउटसोर्सिंग वर्कर और सफाई कर्मियों में दहशत व्याप्त है. इस दौरान सफाई कर्मियों ने बताया कि प्रबंधक की ओर से उन्हें ना तो ग्लव्स, ना ही शू कवर मास्क और ना ही किसी प्रकार का कोई किट दिया जाता है. ताकि महामारी में भी अपने कार्य को बखूबी कर सके. लेकिन मजबूर सफाईकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी तरह सदर अस्पताल में काम कर रहा है. वहीं, उन लोगों ने मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से लें. इन लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराएं, ताकि वह निर्भीक होकर इस महामारी के बीच भी अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

मरीजों की संख्या पहुंची 55
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि बुधवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिसमें एक सदर अस्पताल का सफाई कर्मी है. जिसके बाद तमाम आउटसोर्सिंग वर्कर और सफाई कर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अब जिले में टोटल 55 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details