जमुई:कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन ने प्रवेश द्वार पर दो सेनिटाइजर फव्वारे लगाए हैं. यहां पर ओपीडी में जो भी मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. पहले उनके गेट पर ही सेनीटाइज किया जाएगा. उसके बाद मरीज अस्पताल में प्रवेश करते हैं. सेनिटाइज होने के बाद मरीज को चिकित्सक कक्ष में भेजा जाता है. जिसके बाद वापस लौटने के दौरान फिर से सेनिटाइज टनल से गजारना पड़ता है.
जमुई: सदर अस्पताल के मेन गेट पर लगाया गया सेनेटाइजर फव्वारा, इलाज के पहले किया जाएगा सेनेटाइज - चिकित्सक कक्ष
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के मुख्य द्वार के सेनिटाइजर फव्वारे लगाए हैं. इसमें सेनिटाइजर लिक्विड का प्रयोग किया गया है. अस्पताल मैनेजर रमेश पांडेय ने बताया कि सेनिटाइजर मशीन के जरिए संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.
'विभाग के निर्देशानुसार किया जा रहा कार्य'
इस मामले पर अस्पताल के मैनेजर रमेश पांडेय ने बताया कि संक्रमण को रोकने को लिए. विभाग के निर्देशानुसार अस्पताल के मुख्य गेट पर सेनिटाइजर फव्वारे लगाया गया है. यहां आने वाले सभी मरीजों को ऑटोमेटिक सिस्टम से सेनिटाइज किया जाएगा. ताकि संक्रमण को रोका जा सके. इस पहल से काफी हद तक संक्रमण को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.
'संक्रमण को रोकने में मिलेगी मदद'
गौरतलब है कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना ने हाहाकर मचाया हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के मुख्य द्वार के सेनिटाइजर फव्वारे लगाए हैं. इसमें सेनिटाइजर लिक्विड का प्रयोग किया गया है. अस्पताल मैनेजर रमेश पांडेय ने बताया कि सेनिटाइजर मशीन के जरिए संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.