जमुई: गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग के तारडीह गांव के नजदीक गुरुवार की देर रात पुलिस गश्ती दल पर बालू माफिया एवं उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक एएसआई सहित दो सैप के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बालू माफिया द्वारा गिद्धौर थाना की पुलिस गश्ती दल पर किए गए पथराव से पेट्रोलिंग वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
जमुई: पुलिस गश्ती वाहन पर बालू माफिया का हमला, एएसआई सहित 2 सैप जवान घायल - पुलिस गश्ती वाहन
गुरुवार की रात तारडीह गांव के नजदीक पहले से घात लगाये बालू माफिया छोटा यादव एवं उसके सहयोगियों ने अचानक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पर पथराव कर दिया.
बता दें कि थाना क्षेत्र में बालू तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने इलाके में सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, गुरुवार की रात तारडीह गांव के नजदीक पहले से घात लगाये बालू माफिया छोटा यादव उर्फ सनोज यादव एवं उसके सहयोगियों ने अचानक पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पर पथराव कर दिया. इस पथराव में एएसआई नित्यानंद सिंह, सैप जवान आद्य प्रकाश एवं राम विनय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान एएसआई एवं बालू माफिया में हाथापाई हो गयी. हाथापाई के दौरान एएसआई का सर्विस रिवाल्वर छीनने का भी बालू माफिया ने कोशिश की. वहीं, ऐन वक्त पर बालू माफिया के सहयोगी पथराव कर भागने में सफल रहे.
गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
घटना के बाद गश्ती दल ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी. वहीं, थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचकर घायल जवानों की मदद की. घायल एएसआई नित्यानंद सिंह एवं सैप जवान आद्या प्रकाश एवं राम विनय सिंह को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में इलाज करवाया गया. घायल सैप के जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के बाद से बालू माफियाओं की धड़-पकड़ को लेकर पुलिस इलाके में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.