जमुई:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बनने के बाद से बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन पर हमलावर है. नीतीश सरकार पर हमला बोलने का एक भी मौका बीजेपी नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन पर निशाना साधा है. जमुई में रविवार को स्थानीय परिसदन में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार को कलंकित करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- शाहनवाज बोले-'कुढ़नी में RJD डर गया इसलिए JDU को दे दिया सीट'
"बिहार में शराब और बालू माफियाओं का राज है. नीतीश सरकार का महागठबंधन बिहार में फेल हो चुकी है. लॉ एंड ऑर्डर भी फेल हो चुका है. नीतीश कुमार ने बिहार को कलंकित करने का कार्य किया है, जो जंगलराज लालू जी ने किया था. उसे नीतीश कुमार दोबारा उस जगह पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह को मैं नेता मानते ही नहीं, क्योंकि वो खुद अपने आप को केयरटेकर कहते हैं. जिस दिन बिहार की कुर्सी से नीतीश कुमार हटेंगे, उसी दिन हम अपने सर से पगड़ी उतारेगें. क्योंकि बिहार की अस्मिता नौजवानों और बिहार को विकसित करने का सवाल है. बिहार को नीतीश जैसे राजा की जरूरत नहीं सेवक की जरूरत है."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद