बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सैंपल लेने का कार्य शुरू पहले दिन 317 में 36 पाए गए संक्रमित

जमुई जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सैंपल लेने का कार्य शुरू किया गया है. इस दौरान पहले दिन 317 में 36 पाए गए संक्रमित पाए गए. जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कम से कम 30 व्यक्तियों का सैंपल जांच करने का निर्देश दिया है.

etv bharat
पहले दिन 317 में से पाए गए 36 संक्रमित.

By

Published : Jul 29, 2020, 6:14 PM IST

जमुई: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित एन आईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस के रोकथाम और इससे बचाव के लिए बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर जरूरी निर्देश दिए.

प्रतिदिन कम से कम 30 लोगों का जांच किया जाए सैंपल
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए सेम्पल संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है. पहले दिन 317 व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच किया गया, जिसमें 36 संक्रमित पाए गए. अब संबंधित लोगों के संपर्क में रहने वाले स्वजनों का भी सेम्पल लेकर जांच किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन कम से कम 30 लोगों का सैंपल लेकर जांच करेंगे.

लॉकडाउन का सख्ती से कराया जाए पालन
जिलाधिकारी ने जिले के सभी बीडीओ को विषेश तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित प्रखंड में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं, जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करते है उसे सील किया जाए और आर्थिक दंड़ भी लगाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details