जमुई (चकाई): जिले के चकाई प्रखंड में कोरोना जांच के लिए 150 लोगों का सैंपल लिया गया. इससे पहले सभी का रजिस्ट्रेशन किया गयाा. सभी सैंपलों को जमुई मुख्यालय भेजा गया. जहां से जांच के लिए उसे पटना भेजने की तैयारी चल रही है. बीडीओ सुनील कुमार चांद की निगरानी में सभी का सैंपल लिया गया.
जमुईः 150 फ्रंटलाइन वर्कर्स का लिया गया सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार - BDO Sunil Kumar Chand
चकाई प्रखंड में कोरोना जांच के लिए 150 फ्रंटलाइन वर्कर्स का सैंपल लिया गया. जिसे जांच के लिए पटना भेजने की तैयारी चल रही है. सभी को रिपोर्ट का इंतजार है.
लिए गए 150 सैंपल
मौके पर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड, अंचल, रजिस्ट्री, आरटीपीएस और थाना के स्टाफ सहित पत्रकारों का सैंपल लिया गया. उन्होंने बताया कि कुल 150 सैंपल लिए गए हैं. जिसे जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है.
हाल ही में एक स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
वहीं, बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा कि हाल ही में एक स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का सैंपल लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी के अलावा मूल्यांकन अधिकारी गौतम कुमार, लैब टेक्निशियन शरद कुमार, संदीप कुमार और गौतम दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे.