बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सामाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन, समाजसेवियों को गुड्डू बाबा ने किया सम्मानित - Vikas Chandra alias Guddu Baba

गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदुस्तान की पहचान पवित्र गंगा को निर्मल किए जाने के साथ ही इसे संरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं.

सामाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Sep 24, 2019, 8:40 AM IST

जमुई: रिचलुक किड्स प्ले स्कूल में सामाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बिहार की गंगा बचाओ अभियान नामित स्वयंसेवी संस्था के बैनर तले यह आयोजन हुआ. इस सम्मान समारोह के जरिये समाज सेवा से संबंधित शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले लोगों को सामाजिक योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया.

समाज सेवा के लिए काम करने वाले लोगों को गुड्डू बाबा ने किया सम्मानित

पवित्र गंगा को निर्मल किए जाने के लिए लगातार हो रही कोशिश
गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदुस्तान की पहचान पवित्र गंगा को निर्मल किए जाने के साथ ही इसे संरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं. गंगा बचाओ अभियान नामक संस्था के तहत पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से सड़क से लेकर संसद और न्यायालय तक आवाज पहुंचाई है. इसके सफल परिणाम भी सामने आए हैं.

सामाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन

ड्रग माफियाओं के खिलाफ छेड़ी मुहिम
साथ ही गुड्डू बाबा ने कहा कि उन्होंने ड्रग माफियाओं के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है. इससे 82 माफिया के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है. उनका दावा है कि मैंने जहां जहां भी हाथ डाला है सभी जगह सफलता मिली है. प्रदेश को भी ड्रग माफिया के चगुंल से आजाद करवा कर ही दम लूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details