बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट फेल, घंटों मरीजों को हुई परेशानी - स्वास्थ्य विभाग

जमुई में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का आक्सीजन प्लांट हुआ फेल होने से घंटों मरीजों को हुई परेशानी. दो घंटे तक इमरजेंसी कक्ष सहित अन्य वार्ड में आक्सीजन नहीं पहुंचा. पढ़ें पूरी खबर...

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

By

Published : Oct 17, 2022, 11:05 PM IST

जमुई। सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़े- बड़े दावे करती है. लेकिन अस्पतालों में कुछ और ही हाल देखनों को मिलता है. बिहार के जमुई सदर अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट में सोमवार की सुबह अचानक गड़बड़ी हो गई. जिससे इमरजेंसी कक्ष सहित अन्य वार्ड में लगें आक्सीजन पाइप लाइन में ऑक्सीजन का सप्लाई बंद हो गई. पाइप लाइन से ऑक्सीजन का सप्लाई बंद होने से अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर होने लगी.

यह भी पढ़ें :DMCH में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से मरीज परेशान, कई दिनों तक करना पड़ता है इंतजार

तीन घंटे बाद ऑक्सीजन का सप्लाई हुई शुरू:अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर से एक मरीज की जान बचाई गई नहीं तो किसी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. अचानक ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से स्वास्थ्य कर्मियों व मरीजों में हड़कंप मच गया. कर्मियों के घंटों मशक्कत के तीन घंटे बाद पाइप लाइन से ऑक्सीजन का सप्लाई शुरू हो पायी और स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीजों ने राहत की सांस ली.

"लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी स्व. मथुरा यादव की पत्नी काम्या देवी को परिजन द्वारा सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बंद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर के सलाह पर जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन महिला को लगाया तो देखा ऑक्सीजन का सप्लाई नहीं आ रही है. " - काम्या देवी. मरीज

स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज के परिजन परेशान :सोमवार की सुबह लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी स्व. मथुरा यादव की पत्नी काम्या देवी को परिजन द्वारा सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बंद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर के सलाह पर जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन महिला को लगाया तो देखा ऑक्सीजन का सप्लाई नहीं आ रही है. इस दौरान चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज के परिजन सकते में आ गए. चिकित्सक द्वारा इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय को को फोन पर दी गई. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक द्वारा त्वरित ऑक्सीजन सिलेंडर को इमरजेंसी कक्ष भेजा तब जाकर महिला की जान बच पाई.

यह भी पढ़ें :PMCH में जूनियर डॉक्टरों की दूसरे दिन भी जारी है हड़ताल, OPD में जड़ा ताला, मरीज परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details