बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 2 दिनों से लापता शिक्षक का शव बरामद, अपराधियों ने गला रेतकर की हत्या

मृतक मो. हातिम चकाई शैक्षणिक अंचल के उत्तक्रमित मध्य विधालय उरवा के प्राथमिक शिक्षक थे. देर रात धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.

शिक्षक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
शिक्षक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

By

Published : Dec 6, 2019, 3:51 PM IST

जमुई: बेखौफ अपराधियों ने जिले में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मामला चकाई थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को यहां दो दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है, इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक शिक्षक मो. हातिम दो दिनों पहले अपने बेटे के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गया था. जिसके बाद उसने अपने बेटे को भेज दिया. जब उसकी कोई सुध नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. शुक्रवार को सुबह उसका शव बरामद हुआ है.

विलाप करते परिजन

छानबीन में जुटी पुलिस
मृतक मो. हातिम चकाई शैक्षणिक अंचल के उत्तक्रमित मध्य विधालय उरवा के प्राथमिक शिक्षक थे. देर रात धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस अधिकारी और विधायक का बयान

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव ने LJP दफ्तर के सामने लगाई प्याज की दुकान, सरकार पर बिचौलियों से मिलीभगत का आरोप

स्थानीय विधायक ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
आरजेडी विधायक सावित्री देवी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर तंज कसे. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही सरकार से पूछा है कि कहां है सुशासन सरकार? बिहार में आए दिन हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details