जमुई:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत गरीबों को नवंबर माह तक के लिए मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. भाजपा नेता (BJP Leader) घर घर जाकर जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचा रहे हैं. खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) ने भी जमुई में अनाज वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
यह भी पढ़ें-अपनी ही सरकार पर बरसे जीतन राम मांझी, कहा- गया में लॉ एंड ऑर्डर सबसे खराब
मंत्री जनक राम से ईटीवी भारत ने जब पूछा कि विपक्ष के साथ साथ अब जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी लॉ एंड ऑडर (Law and order) को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आपने देखा होगा सरकार बड़े बड़े गुंडा माफियाओं पर सख्ती से कारवाई कर रही है. जेल के सलाखों के पीछे उन्हें डाला जा रहा है. अगर कोई सवाल उठा रहे है तो ये सवाल उनसे पूछिये. जनक राम ने कहा किजीतन राम मांझी सरकार की कमी कमजोरी को भी बता रहे हैं तो जवाब भी उन्हें ही देना चाहिए.
मंत्री से जब नीतीश के पीएम मैटेरियल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब देश के प्रधानमंत्री ने दे दिया है कि उलूल जुलूल बयान कुछ लोग दे रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री ने भी इसका जवाब दे दिया है.
खनन विभाग का मंत्री होने के नाते मैं कह सकता हूं कि खनन विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई हो रही है जिसकी भी संलिप्तता रहती है सरकार उसपर कार्रवाई करती है. आर्थिक अपराध के तहत उसकी संपत्ति जब्त की जाती है. पहली बार न्याय और सुशासन की सरकार में ये हो रहा है.-जनक राम, खनन मंत्री, बिहार
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपनी ही प्रदेश सरकार की पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. मृतक संतोष यादव के परिजनों से मिलने आये मांझी ने कहा था कि अन्य जिलों से गया (Gaya) में कानून-व्यवस्था की स्थिति ज्यादा खराब है. संतोष यादव की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसी मुद्दे पर जनक राम ने प्रतिक्रिया दी है.
वहीं 29 अगस्त को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि नीतीश में पीएम बनने के सारे गुण हैं. जदयू के कई बड़े नेता जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी नीतीश को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार का कहना है कि पीएम बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है, न ऐसी कोई आकांक्षा है. इसके बावजूद जदयू नेता लगातार पीएम मैटेरियल उनको बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पटना: उपमुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच किया झोला वितरण
यह भी पढ़ें-जनता ने JDU को तीसरी नंबर पर लाकर नीतीश को CM लायक नहीं छोड़ा, उनको PM मैटेरियल बताना हास्यास्पद: RJD