मुई:बिहार के झाझा में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल (Rail accident averted in Jhajha ) गई. चलती ट्रेन से नीचे गिर रहे रेलयात्री झाझा आरपीएफ ने बचा लिया है. जिसका वीडियो कैमरा में कैद हो गया. झाझा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की ओर से ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ झाझा की ओर से एक रेलयात्री को ट्रेन की चपेट में आने से सुरक्षित बचाया गया.
ये भी पढ़ें : बिहार में महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री
आरपीएफ ने बचाई जान:आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को डाउन में आने वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 9ः50 बजे आई इसके खुलने के क्रम में एक रेलयात्री चलती हुई गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की जिससे वह गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच के गैप में आ गया. वही प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ आरक्षी गोपाल कुमार एवं दीपक कुमार के द्वारा घटना देखकर मौके पर दौड़ कर गाड़ी से रेलयात्री को बाहर खींचकर निकाला. इस घटना में उक्त रेलयात्री घायल हो गया.
आरपीएफ की हो रही प्रशंसा:घायल रेलयात्री की पहचान मुबारक अली साकिन बाबूडीह थाना सोनो का निवासी के रूप में हुई है. वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य रेलयात्री ने आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा की. घायल रेलयात्री को तुरंत उपचार हेतु रेलवे पाॅली क्लिीनिक में कार्यरत डीएमओ डाॅ अशोक को सूचना दी गई. जिसके बाद चिकित्सक मौके पर स्टेशन पहुंचकर घायल रेलयात्री का उपचार किया. आरपीएफ ने घायल रेलयात्री के घर के सदस्यों को सूचना दी. जिसके बाद घायल रेलयात्री के परिजन आये और उसे अपने साथ घर लेकर चला गये