जमुई(झाझा):जिले में पुलिस ने अवैध रूप से रेलवे ई टिकट बनाने वाले एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई झाझा आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की. जानकारी के अनुसार झाझा आरपीएफ को सूचना मिली थी कि सोनो थानाक्षेत्र अंतगर्त बेलाबथान गांव स्थित एक किराना और मोबाइल रिचार्ज दुकान में फर्जी आईडी बनाकर रेल टिकट बनाकर रेलवे को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है.
जमुई: फर्जी रेल टिकट बनाने वाले दुकानदार को RPF ने किया गिरफ्तार - रेल टिकट में फर्जीवाड़ा
जमुई के झाझा में रेल पुलिस ने ई-टिकट बनाने वाले दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से टिकट, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई.
![जमुई: फर्जी रेल टिकट बनाने वाले दुकानदार को RPF ने किया गिरफ्तार जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:10:17:1604482817-bh-jam-01-rpfpolicearrestedtheshopkeepermakingrailwaye-tickets-image1-bhc10117-04112020150942-0411f-1604482782-720.jpg)
सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत साह ने अपने नेतृत्व मे हेड कांस्टेबल निलेश कुमार, सहयोगी पुलिस अधिक कुमार, पप्पू कुमार, अजय कुमार की एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने गांव पहुंचकर नाटकीय रूप से उस दुकान मे छापेमारी की. इस क्रम में गिरफ्तारी की गई और सामान बरामद किया गया.
पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत साह ने बताया कि छापेमारी के दौरान 16 रेलवे ई-टिकट पुराना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 5323 रुपये थी. इसके अलावा दुकान से रेलवे ई-टिकट बनाने में उपयोग किए जाने वाले लैपटाॅप, एक लेजर प्रिंटर, एक की बोर्ड-माउस, एक मोबाइल जब्त किया. धंधेबाज गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेलाबथान गांव निवासी मकसूद अंसारी के रूप में की. आरपीएफ पुलिस ने पकड़े गए धंधेबाज के खिलाफ कांड संख्या 112/20 अंतगर्त धारा 143 लगाते हुए मामला दर्ज किया. मामले की पूरी जांच की जिम्मेदारी सर्वेश राय उप निरीक्षक को सौंप दिया गया है.