जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित सहरसा गांव से आरपीएफ ने अवैध तरीके से टिकट बनाकर बेचने वाले एक साइबर कैफे के संचालक को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने इसके पास से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और कई सामान बरामद किया है.
जमुई: RPF ने अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज - e ticket selling illegal in jamui
अवैध रुप से रेलवे का टिकट बनाकर बेचने वाले एक साइबर कैफे के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से टिकट बनाने का सामान जब्त किया गया है. वहीं, उसके खिलाफ कांड संख्या 08/21 के अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया है.
गिरफ्तार साइबर कैफे के संचालक की पहचान मो. सुफियान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो अवैध रूप से टिकट बनाकर बेचता था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो सिकंदरा बाजार स्थित लखीसराय रोड के शर्मा मार्केट के सामने सुफियान इंटरनेट हब पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.
साइबर कैफे संचालक पर मामला दर्ज
साइबर कैफे संचालक मो. सुफियान पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झाझा की ओर से कांड संख्या 08/21 के अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया है. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, छापेमारी रेलवे सुरक्षा बल झाझा के निरीक्षक प्रभारी भरत प्रसाद, उप निरीक्षक मुन्ना कुमार पासी, हेड कांस्टेबल विमल राय, सर्वेश यादव और मनोज कुमार शामिल रहे.