जमुई में 16 लाख की लूटपाट जमुई: बिहार के जमुई में भारतीय स्टेट बैंक की चकाई शाखा में लूट (Loot In Jamui Sbi Branch) की वारदात हुई है. चकाई थाना क्षेत्र इलाके में एसबीआई में 12 लाख रुपये के गोल्ड सहित 16 लाख रुपये कैश की डकैती भी की गई है. बताया जाता है कि बैंक के सभी स्टाफ को अपराधियों ने हथियार के बल पर डराया और मारपीट भी की. तब जाकर लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. जानकारी मिली है कि यह एसबीआई ब्रांच चकाई थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. सूचना मिलने के बाद चकाई पुलिस बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Motihari News: ICICI बैंक से 48 लाख की लूट के बाद जांच के लिए पहुंचे DIG
एसबीआई चकाई शाखा में लूटपाट: शहर के चकाई स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में घुसकर पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस लूटपाट में पांचों अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी कर्मियों और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. उसके बाद बैंक में मौजूद 16 लाख रुपये कैश और 12 लाख रुपये के सोने की लूटपाट कर फरार हो गया. जबकि पुलिस वहां मौजूद कर्मियों और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.
चकाई थाने से 500 मीटर की दूरी पर लूट:सबसे बड़ी बात है किशहर के चकाई थाना इलाके के पांच सौ मीटर के अंदर एसबीआई बैंक में दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर निकल गए. तब जाकर इस मामले की पुलिस को भनक मिली.
"बैंक में पांच की संख्या में अपराधी एकाएक पहुंचे और सभी कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उनलोगों के पास भारी मात्रा में हथियार मौजूद था, कई के पास तो एके 47 भी था. उनलोगों ने बैंक कर्मी समेत मैनेजर के साथ मारपीट की. साथ ही यहां से निकलते समय सीसीटीवी के तार को भी काटकर बर्बाद कर दिया. सीसीटीवी वाले बॉक्स भी लेकर यहां से भाग निकले".- बैंककर्मी