जमुई: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला चकाई देवघर मार्ग पर वटिया घाटी और जंगल के बीच चिरैन पुल के पास का है जहां बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों से लाखों की लूटपाट कर ली और मौके से फरार हो गए.
जमुई में लुटेरों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों में की लूटपाट, यात्रियों से लूटे नकदी और गहने - Passengers returning from Devghar to Darbhanga
देवघर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी चिरैन पुल पहुंची, लूटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके गहने और नकदी छीन लिये.
देवघर से पूजा कर दरभंगा लौट रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी चिरैन पुल पहुंची. वहां पहले से ही जाम लगा था. जैसे ही वो लोग गाड़ी से उतरे लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनके गहने और नकद छीन लिए.
पुलिस पर मिली भगत का आरोप
यात्रियों ने बताया कि लगभग 200 मीटर तक सड़क की दोनों तरफ गाड़ियां लगी थी. लुटेरे एक-एक कर सभी वाहनों तो लूट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने उनपर फायरिंग भी नहीं की. न तो पुलिस ने यात्रियों का बयान दर्ज किया न किसी तरह की पूछताछ की. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.