बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: रिवाल्वर की नोक पर CSP संचालक से लूट, नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम - investigation is on

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष शिधेश्वर पासवान, शेरशाह खान, बवन सिंह, पंकज कुमार पासवान समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस सीमा की नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.

जमुई
लूट

By

Published : Apr 22, 2020, 11:22 AM IST

जमुई: एसबीआई बैंक के ताराकुरा गांव के सीएसपी संचालक गौतम मंडल से मंगलवार शाम 3 नकाबपोश बाइक लुटेरों ने रिवाल्वर की नोंक पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बैंक से पैसा निकालकर घर आने के क्रम में ये घटना हुई. गौतम का कहना है कि वो हमेशा बैंक से पैसा निकालकर इसी रास्ते से घर आता था.

मंगलवार शाम को भी वो अपने बाइक से यक्ष राजस्थान, संत जोसेफ स्कूल होते हुए बीच जंगल के रास्ते अपने गांव ताराकुरा जा रहा था. तभी पूर्व से घात लगाए नकाबपोश 3 बाइक लुटेरों ने रिवाल्वर की नोक पर उसकी बाइक को रोककर उससे पैसे छीनकर फरार हो गया.

रिवाल्वर की नोक पर लूट
एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि ताराकुरा गांव के गौतम मंडल एसबीआई का सीएसपी का संचालन करता है. शाम करीब 6:30 -7:00 बजे के आसपास बैंक से पैसा निकालकर वह अपने बाइक से यक्ष राजस्थान, संत जोसेफ स्कूल होते हुए बीच जंगल के रास्ते अपना गांव ताराकुरा अपना गांव जा रहा था. तभी घात लगाए नकाबपोश 3 बाइक लुटेरों ने उस पर धावा बोल दिया. रिवाल्वर की नोक पर उसकी बाइक को रोककर उससे पैसे छीनकर फरार हो गया.

छानबीन में जुटी पुलिस
गौतम मंडल ने पुलिस को बताया कि वह 1 दिन 2 दिन छोड़कर एसबीआई से पैसे की निकासी कर इसी रास्ते से अपने घर जाया करता है. गौतम ने पुलिस को बताया कि वह शाम में पैसे की निकासी कर दूसरे दिन अपने ग्राहकों को पैसा देता है, क्योंकि केंद्र में बहुत ज्यादा पैसे नहीं रख सकते. इसलिए बैंक से पैसे निकाल कर घर में रखते हैं और दूसरे दिन केंद्र ग्राहकों को पैसा देते हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष शिधेश्वर पासवान, शेरशाह खान, बवन सिंह, पंकज कुमार पासवान समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है. सीमा की नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details