जमुई:बिहार के जमुई में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के चौरा गांव का है. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत (MAN DIED AT JAMUI ) हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें:युवक की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, छपरा-मुजफ्फरपुर NH रहा घंटों जाम
परिजनों ने की पहचान:मृतक की पहचान नीरज कुमार उर्फ कन्हैया मंडल (42 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के पिता का नाम स्वर्गीय कार्यानंद मंडल है. मृतक युवक के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि वो अपने गांव में ही खेती करता था. जिससे उसका घर परिवार चलता था.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शाम के समय घर से निकलकर पास के किसी गांव में काम से गया हुआ था. रात बीत जाने के बाद कन्हैया सड़क के किनारे से अपने गांव वापस लौट रहा था. तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने कन्हैया को टक्कर मारी. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना कटौना गांव के सड़क की है. इस हादसे के बाद लोगों ने गांव के ही सड़क को जाम कर दिया. गाड़ियों का लंबा जाम लग गया.
गश्ती टीम ने शव को देखा: घटनास्थल पर पुलिस की गश्ती टीम भी पहुंची. रात में ही गश्ती पुलिस ने युवक की लाश को सदर अस्पताल जमुई पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटा, राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP