जमुईः जिले के खैरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रही एक 2 साल की बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Minor Girl Died In Road Accident At Jamui) हो गई. बड़ी बाग-खैरा मुख्य मार्ग पर बुलकाबथान के समीप शनिवार देर शाम हादसे में बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुलका स्थान के समीप सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने पेड़ में मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत, 4 अन्य घायल
ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना के अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. मृतक बच्ची की पहचान रायपुरा पंचायत के भौंड गांव निवासी अजय कुमार की पुत्री राज लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गयी है.