बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कार और मैजिक की टक्कर में 6 से अधिक लोग घायल - जमुई चंद्रमंडी

सोमवार को जमुई में भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और मैजिक वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए.

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 16, 2020, 10:42 PM IST

जमुई(चंद्रमंडी):जिले में सोमवार को कार और मैजिक वाहन की टक्कर हुई. मामला चंद्रमंडी थाना अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग का है. माधोपुर स्थिति इकोनॉमिक्स पार्क के पास कार और मैजिक की जोरदार भिड़ंत हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, चकाई से यात्रियों को लेकर देवघर की ओर जा रही मैजिक बंगाल की ओर से आ रही कार से टकरा गई. इस हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों वाहनों पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. कुछ लोगों को आंशिक चोट भी लगी है

पुलिस ने वाहन को किया जब्त
घटना के बाद कार और मैजिक पर सवार घायल इलाज के लिए किसी दूसरे वाहन को पकड़ कर देवघर की ओर निकल गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंगाल से रमेश सिंह का परिवार छठ पूजा के लिए लखीसराय जा रहा था. वहीं मैजिक यात्रियों को लेकर चकाई से देवघर जा रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद चन्द्रमंडी पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और घायलों का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details